ब्रेकिंग न्यूज़- मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाला आरोपी बगीचा निवासी को कुनकुरी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

⏺️ सोल्ड मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी बाबूलाल सोरेन निवासी सरडीह (बगीचा) को कुनकुरी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार,
⏺️ आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 05 किलो कीमती रू. 50000 /- एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,
⏺️ थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 99/2022 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ आरोपी उक्त मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से तस्करी कर बगीचा क्षेत्र की ओर ले जा रहा था,
⏺️ मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना कुनकुरी का है जहां दिनांक 20.05.2022 को प्रातः 04ः00 बजे थाना कुनकुरी को मुखबीर से सूचना मिला कि 01 व्यक्ति होंडा मोटर सायकल में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुये कुनकुरी की ओर आ रहा है, इस सूचना पर थाना कुनकुरी से रात्रि गश्त पर निकले अधि./कर्मचारियों द्वारा जयस्तंभ चैक कुनकुरी में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान तपकरा रोड से आ रहा होंडा मोटर सायकल के चालक बाबूलाल सोरेन को रोककर उसके वाहन के पीछे रखे प्लास्टिक बोरा को गवाहों के समक्ष तलाशी लेने उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 05 किलो कीमती रू. 50000 /- मिलने पर जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त सोल्ड मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी बाबूलाल सोरेन उम्र 40 वर्ष निवासी सरडीह थाना बगीचा को दिनांक 20.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 178 विनोद तिर्की, आर. 331 अरविन्द पैंकरा, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 680 चंद्रशेखर बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
——000——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button