
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कुछ ही देर में एनडीआरएफ टीम राहुल तक पहुंच गई है बता दें कि राहुल बोरवेल के पाइप में करीब 100 घंटे से भी ज्यादा समय से फंसा हुआ था जिसको एनडीआरएफ के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी मिलकर करीब 100 घंटे से जद्दोजहद करते हुए राहुल को बचाने का प्रयास कर रहे थे एनडीआरएफ की टीम को आखिर सफलता मिल गई वही एनडीआरफ ने भी यह साबित कर दिया कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती और लहरों से डर कर नोका पार नही होती जिसमें पूरे मामले में एनडीआरएफ की टीम और फंसा हुआ बालक राहुल दोनों ने ही संयम का परिचय दिया
जिला जांजगीर के कलेक्टर ने कुछ देर पहले ही बयान दिया है कि करीब रात 12 बजे एनडीआरएफ टीम ने राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया है वही बाहर आने के बाद राहुल को तुरत ही एबुलेश से मेडिकल जांच के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले कर जाया जा रहा है