लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को सबसे बड़ा फैसला लिया है. अब कोरोना से मौत होने पर शव का अंतिम संस्कार के लिए तुरंत पांच हजार रुपए दिए जाएंगे.
गंगा नदी में लगातार तैरती हुई लाशे आने और रेत में शवों को दफनाने के मामले के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. कोरोना से मौत पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल 5000 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए अपर प्रमुख सचिव पंचायती राज ने आदेश जारी किया है.