बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों के द्वारा निकाली जा रही है पदयात्रा

संसदीय सचिव साहू ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन ।

कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कमरतोड़ महंगाई, अराजकता, किसान-मजदूरों की अनदेखी को लेकर विधायक सुश्री शकुंतला साहू के नेतृत्व में लवन क्षेत्र के गांव डोंगरीडीह, परसापाली, सिंघारी भालूकोना में पदयात्रा निकालकर आक्रोश व्यक्त किया गया।

इस मौके पर शकुन्तला साहू ने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामाें में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी लवन में डोंगरीडीह-परसापाली -सिंघारी -भालुकोना तक जन जागरण पदयात्रा निकाली। साहू ने महंगाई बढ़ाने पर मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया, और कहा कि मोदी राज में सभी वर्ग किसान, व्यापारी, ग्रहणी छात्र- छात्राएं, अमीर गरीब सभी वर्ग परेशान हैं। महंगाई ने आमजन के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमत आसमान छू रही है, गैस सिलेंडर में बेतहाशा बढ़ोतरी से गृहणियों को रसोई चलाना दूभर हो गया है।केंद्र सरकार खर्चे पूरे करने के लिए डीजल – पेट्रोल का दाम बढ़ा रही है और आपके खून पसीने से बनाई गई सरकारी कंपनियों को बेच रही है। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार किसान हित में कार्य कर रही है। किसानों से किये वादे पूरी की है ।

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुरूदयाल यादव,महामंत्री नरेंद वर्मा ,वरिष्ठ नेता प्रताप डहरिया, जिला महामंत्री देवीलाल बार्वे, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय वर्मा, सतीश पांडेय, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कांति मनहरे, पार्षद दीपमाला अनंत, मृत्युजंय पाण्डेय, मनोज पांडेय ,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, मना राम पटेल ,भुनेश्वर बंजारे, पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे, बनवारी बार्वे,त्रिभुवन वर्मा, ओमप्रकाश प्रभुवा, अजय बार्वे, श्यामु विश्वकर्मा, पोष कुमार साहू , लाला राम वर्मा, सुनील डहरिया, रज्जू वर्मा, विनोद अनंत , राजकुमारी बघेल, नारायण मांझी, कमलनारायण प्रजापति, संगीत कठोत्रे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button