भटक रही हैं गरीब महिला न्याय के लीये, तहसीलदार के आदेश का नहीं हो रहा है पालन

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*तहसीलदार के बेदखली आदेश के बाद भी अतिक्रमणकारी काबिज़
* न्याय के लिए भटक रही है गरीब महिला
* तहसीलदार के बेदखली आदेश बेअसर मामला बेरला तहसील का
बेमेतरा===बेरला तहसीलदार के 30 दिसम्बर 2021 बेदखली आदेश के बावजूद निजी जमीन से मकान बना चुके अतिक्रमण कारी कब्जा नहीं हटा रहे हैं जिससे तहसीलदार का आदेश बेअसर हो गया है इस संबंध में लिखित जानकारी देते हुए पीड़िता कुमारी बाई पिता चैतराम पाल ने बताया कि उसके निजी जमीन पर कब्जा कर आवास बना चुके सीताराम ठेढवार को बेरला तहसीलदार के द्वारा 30 दिसम्बर 2021 को बेदखली आदेश   दबंगाई अतिक्रमणकारी सीताराम ठेठवार,जगदीश पिता रामनाथ के विरुद्ध  जारी किया गया है तहसीलदार के आदेश के अनुसार पीड़िता के द्वारा अतिक्रमणकारी को कब्जा खाली करने के लिए कहने पर महिला के साथ अभद्रता पूर्वक दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया जाता है इसकी रिपोर्ट महिला के द्वारा 25 अगस्त 2021 को बेरला थाने में भी दर्ज कराई गई है पीड़िता  के अनुसार अतिक्रमण कारी महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है महिला ने  राजस्व अधिकारियों से मांग की है कि प्रशासन उसे सुरक्षा के साथ बेदखली आदेश पर उसके निजी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि वह अपने स्वामित्व की जमीन में आवास का निर्माण कर सकें तहसीलदार के जारी आदेश में लिखा गया है कि 31 मार्च 2021 पक्षकार मूलचंद पिता चैतराम एवं दो अन्य विरुद्ध सीताराम पिता महादेव कनौतिया ठेठवार एवं एक अन्य ग्राम बोरिया तहसील बेरला जिला बेमेतरा के पालनार्थ आपको आदेश किया जाता है कि बोरिया पटवारी हल्का नंबर 28 तहसील बेरला जिला बेमेतरा स्थित भूमि खसरा नंबर 412 रकबा 0.02 हेक्टेयर पर आपके द्वारा कच्चा मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया है जिससे दिनांक 28 जनवरी 2022 तक अपना कब्जा हटाकर इस न्यायालय को सूचित करें अन्यथा आपके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी
* इस संबंध में बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर का कहना है कि केस देखकर मैं बता पाऊंगा मुझे इस बारे में ध्यान नहीं है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button