
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन दुकान के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भाजपा मंडल लवन के अंतर्गत डोंगरीडीह शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 148 ग्राम पंचायत डोंगरीडीह में शक्ति केंद्र प्रभारी सर्वेन्द्र साहू के नेतृत्व में संबंधित राशन दुकान के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया एवं उपस्थित जनों को झोले का वितरण भी किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रभारी रामानंद डौंडिया, सहप्रभारी, सोशल मीडिया सह प्रभारी सर्वेन्द्र साहू, कुसान मोर्चा महामंत्री पंकज अग्रवाल डमरू सहप्रभारी हरप्रसाद साहू, संयोजक समविवेकदास मानिकपुरी, सहसंयोजक रामदास बंजारे बूथ अध्यक्ष पंकज घृतलहरे, शिव कुमार साहू श्रीमती उतरा कैवर्त, गीता यादव, अंजलि घृतलहरे, आशीष टंडन तोताराम कुरे, सुरेश रुद्राशंकर ,राहुल, किश्नो, धिराजी राम, महावीर, राजेश, सहित बूथ के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।