
भाजपा नेता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, 8 महीने से इस वजह से थे परेशान
आगर-मालवा: जिले में BJP के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को BJP के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंहल ने बैजनाथ धाम कॉलोनी में खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक के चचेरे भाई ललित गुप्ता के मुताबिक सतीश बीते 8 महीने से बीमार थे, जिसके कारण वे काफी परेशान थे। इसी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है।