
भाजपा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर प्रदूषण के खिलाफ भरा हुंकार
रायगढ़ भाजपा मंडल के जगन्नाथ पाणिग्रही ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है और कहा कि अगर प्रदूषण नियंत्रण नहीं होगा तो भाजपा सड़क की राजनीति करेगी।
भाजपा मंडल के पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया ने भी अब उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण को लेकर के मोर्चा खोल दिया है और दो भाजपा मंडल के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है संसदीय सचिव एवं जगन्नाथ पाणिग्रही सहित सुषमा खलखो और एक दर्जन भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को चेतावनी दी है अगर जिले में खेल रहे प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया गया तो भाजपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी और फैक्ट्रियों के खिलाफ सड़क की राजनीति की जाएगी भाजपा मंडल के जगन्नाथ पाणिग्रही ने बताया कि गिरवानी क्षेत्र के उद्योगों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और देना चौक से लेकर पतरापाली तक धूल का गुबार चौबीसों घंटे उठता रहता है क्षेत्रवासी इसके लिए नर्क के जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए हैं किरवानी से उधना मार्ग ऐसी हो चुकी है की हमेशा दुर्घटना को कहां बनती रहती हैं पूर्वांचल क्षेत्र जामगांव महापल्ली लोइंग आज प्रदूषण की चपेट में है