
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–3.6.22
झूठा शपथ पत्र बनाकर राशि आहरण भजपा ने पोस्टल विभाग से फर्जीवाड़ा के अंजाम देने वाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की….
पखांजूर।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पखांजूर पंकज साहा द्वारा अन्य होटल व्यवसाई पंकज साहा के पोस्ट आफिस खाते से झूठा शपथ पत्र बना राशि आहरण करने के मामल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्टल विभाग से इस फजीर्वाड़ा को अंजान देने वाले ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की मांग की है। उन्होनें बताया की वे इस सबंध में पोस्टल अधिक्षक से बात की है उन्हें पोस्टल अधिक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया है की इस मामले में विभाग जांच करवा रहा है और जांच पूरी कर झूठा शपथ पत्र दे पैसा आहरण करने के मामले में पोस्टल विभाग पुलिस में मामला दर्ज कराऐगा। उन्होनें बताया की अगर पोस्टल विभाग द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जाता तो आंदोलन होगा। वहीं इसी मामले में अंतागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक भोजराज नाग ने पंकज साहा के खिलाफ पखांजूर थाने पहुंच शिकायत दी और मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होनें बताया की ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा ने वहीं किया जो कांग्रेस की रीति रही है। पर इस मामले में पोस्टल विभाग कायर्वाही करे अन्यथा वे भी इस मामले को ले आंदोलन करेगे। उन्होनें बताया की वे जल्द ही इस मामले को ले जगदलपुर पोस्टल अधिक्षक से मुलाकात करेगे मामले में कायर्वाही की मांग करेगे। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय, प्रितपाल सिंह, पोल्टू कुण्डू, लाल्टू कुण्डू, शंकार सरकार, नारायण साहा, अमित बोस, जितेश मुखर्जी , विश्वजीत दास, गोपी घोष आदि उपस्थित थे।



