भाजपा संस्कृति, सभ्यता और भाषा की मर्यादा को रौंद रही है- दिगंबर चौबे,,, छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी नियंत्रण चाहती है और भाजपा भाषा की मर्यादा लांघ कर मुद्दे से भटका रही है,

सक्ती। भाजपा के लोग अपनी सत्ता जाने के बाद और देश में भी घटती लोकप्रियता देख बौखलाहट में उल झलूल बयानबाजी कर रहें हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ की सभ्यता और सांस्कृति को तार तार करने की कोशिश कर रहें हैं, उक्त बातें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगम्बर चौबे ने कही।
अधिवक्ता श्री चौबे ने कहा कि पहले भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुन्देश्वरी ने थूकने की बात कही थी जिसके बाद भाजपा को छत्तीसगढ़ में शर्मिन्दगी झेलनी पड़ी थी, श्री चौबे ने आगे कहा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी भद्दी गाली सार्वजनिक तौर पर बोल चुकें हैं इससे भी भाजपा को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, और अब भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी अभद्र भाषा का उपयोग किया है। श्री चौबे ने आगे कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो की बात कर रही है तो भाजपा नेता देश को तोड़ने में लगे हुए हैं। अभद्रता भाजपा का डीएनए बन चुका है। श्री चौबे ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कौन मर्द है कौन नामर्द ये भाजपा के लोग सर्टिफिकेट बांट रहें हैं और खुद ही अपनी नैया डुबोते नजर आ रहें हैं। श्री चौबे ने आगे कहा कि भाजपा वाले बाबुओं ये छत्तीसगढ़ है यहां मर्यादा में ही रहना सब कुछ होता है, और जुबान की मर्यादा ही सिखाती है कि आप क्या हैं, कांग्रेस को बुरा भला कहना आपलोगों के लिए मैडल होगा लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता अमर्यादित लोगों को उनकी औकात बताना बखूबी जानती है। अधिवक्ता दिगंबर चौबे ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को कहा कि अगर आप इतने ही बड़े मर्द हैं तो देश में चरम पर मंहगाई, बेरोजगारी पहुंच चुकी है उस पर मुह खोलिए। तब पता चलेगा कि आप मर्द हैं, लेकिन जब भाजपा के कुशासन की बात आती है तो छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के मुंह मे दही जम जाती है। श्री चौबे ने आगे कहा कि कांग्रेस का शासन प्रदेशवासियों के लिए सुशासन के रूप में काम कर रहा है, जो भाजपा के सत्ता लोभियों को पच नहीं रहा है वैसे भी 2024 में केंद्र से भी भाजपा का जाना तय है ये डर भाजपाइयों को सताने लगा है यही कारण है कि भाजपा के लोगों के बोल बिगड़ते चले जा रहें हैं। अधिवक्ता चौबे ने भाजपा नेता बृजमोहन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बृजमोहन जी कांग्रेस अन्याय के खिलाफ लड़ना जानती है और अगर कांग्रेस सरकार में भी कुछ गलत होता है तो कांग्रेसियों में उसे बोलने का माद्दा होता है, आप खुद तय कीजिये कि कौन मर्द है और कौन ना मर्द, क्योंकि गलत देख कर भी जो सहीं को गलत बोले और अपने आकाओं के सामने सर झुकाए वो नामर्द होता है, और आज देश की हालत, देश मे मंहगाई बेरोजगारी और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर जो मौन हैं वो नामर्द हैं। हम कांग्रेसी देश हित मे लड़ते आ रहें हैं और आगे भी देश हित में अपना काम बखूबी करते रहेंगे। भाजपा के जैसे हमें सत्ता की लालसा नहीं हैं, सत्ता और राजनीति हम कांग्रेसियों के लिए देश हित में काम करने का एक जरिया मात्र है, संविधान का पालन करते हुए कांग्रेसी देश के हितों और जनता के सुख शांति के लिए काम करती है। श्री चौबे ने भाजपा के नेताओ को नसीहत देते हुए आगे कहा कि कमान से निकला तीर और जुबान से निकली बात कभी वापस नहीं होती और भाजपा का चाल और चरित्र जनता बेहतर ढंग से जान चुकी हैं, तो भाजपा देश की सभ्यता और संस्कृति के विपरीत ना चले और अपने अपशब्द कथनों पर समय रहते माफी मांग ले नहीं तो जनता की लाठी दिखती नहीं है सीधे पड़ती है और कांग्रेस आज भी सभ्यता और संस्कृति को लेकर चलती है और कितने भी कांटे आएं राहों पर देश हित मे काम करती रहेगी।