न्यूज़

भानुप्रतापपुर के 3 चोरी के प्रकरण में 03 नाबालिक बालक निरुद्ध व 01 आरोपी गिरफ्तार साथ ही चोरी की संपत्ति खरीदने वाला 01 कबाड़ी गिरफ्तार—

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–3.8.22

थाना भानुप्रतापपुर के 3 चोरी के प्रकरण में 03 नाबालिक बालक निरुद्ध व 01 आरोपी गिरफ्तार साथ ही चोरी की संपत्ति खरीदने वाला 01 कबाड़ी गिरफ्तार—

पखांजूर–
दिनांक 08/04/22 को मोबाइल दुकान में 30000 की सामान मोबाइल आदि चोरी करने वाले 01 नाबालिक बालक निरुद्ध व 01 आरोपी गिरफ्तार।

शासकीय कन्या मिडिल स्कूल भानुप्रतापपुर में दिनांक 02.08.22 को हुए 50000 रुपए से सामान लैपटॉप बर्तन आदि चोरी करने वाले 01 नाबालिक निरुद्ध व 01 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 18/07/22 से 22/07/22 के दौरान भानबेड़ा के चारागाह में लोहे की राङ की चोरी करने वाले 1 नाबालिक निरुद्ध एव कबाड़ी का सामान खरीदने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार इसी प्रकरण में पूर्व में 02 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल,अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार पैकरा के पर्वेक्षण में पुलिस थाना भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर में अपराध क्रमांक 142/2022धारा 457,380 IPC अपराध क्रमांक 146/2022 धारा 379 IPC एवम् अपराध क्रमांक 147/2022 457,380 IPC के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अपराध क्रमांक 142/2022धारा 457,380 IPC के प्रार्थी संदीप कुमार राय पिता संजय राय 31 वर्ष ग्राम बाजार पारा भानुप्रतापपुर ने दिनांक 238 2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07.04 .2022 के 21:00 बजे से 08.04.22 के 9.00 बजे के मध्य अपने दुकान के अंदर किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान में अंदर घुस कर दुकान में रखे मोबाइल एक नग, स्पीकर बॉक्स 3 नग , मेमोरी कार्ड 10 नग हेडफोन 10 नग 1200 रुपए एलसीडी 10 नग कुल रकम ₹30000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

अपराध क्रमांक 146/2022 धारा 379 IPC के प्रार्थी जागेश्वर नरेटी पिता विजय सिंह नरेटी ग्राम भानबेड़ा ने दिनांक 18 22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम भानबेड़ा में शासकीय योजना के तहत चरागाह निर्माण में घेराबंदी करने के लिए लोहे की पोल को कंक्रीट से जाम करके रखे थे जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था

अपराध क्रमांक 147/2022 457,380 IPC प्रार्थी उमा बेल सरिया पति हेमलाल बेल सरिया पता शासकीय कन्या मिडिल स्कूल भानूप्रतापपुर ने दिनांक 02.08. 22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.08 22 के 18.00 बजे से दिनांक 02.08 22 के 7:00 के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल के खिड़की का दरवाजा तोड़कर स्कूल अंदर घुसकर स्कूल में रखें एक नग लैपटॉप इंडक्शन चूल्हा एक नाग स्टैंड गिलास स्टील 50 नग स्टील मग दो ना कढ़ाई एक नग खेल एवं स्टेशनरी सामान कुल कीमती ₹50000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान आज दिनांक को तीनो प्रकरण के 05 आरोपी जिसमे 03 अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड एवम् 02 आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button