
*भारतीय जनता पार्टी* नगर मण्डल खरसिया की कामकाजी बैठक भाजपा कायार्लय खरसिया में सम्पन्न हुई।जिसमें आगामी महीनों में संगठन के कामकाज की रूप रेखा तैयार की गई।
विगत दिनों पार्टी के दो महत्वपूर्ण कार्य- कार्य विस्तार योजना एवम आजीवन सहयोग निधि में मण्डल ने पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिस पर मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओ को बधाई दी गई।
इस बैठक में प्रमुख रूप से खरसिया मण्डल के प्रभारी विकाश केडिया,जिला मंत्री महेश साहू,आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी सनत नायक,मण्डल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,महामंत्री विजय शर्मा,रूपेश सराफ,मण्डल कोषाध्यक्ष आंनद अग्रवाल ,नगर पालिका के पार्षद द्वय विकाश जायसवाल,दीनदयाल अग्रवाल ,युवा मोर्चा जिला मंत्री उमाशंकर शर्मा,विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सुमीत रावलानी ,युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल,पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष बबलू महंत,महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता सहिस,राहुल अग्रवाल,नीलेश राजपूत,अभय जायसवाल,हर्ष अग्रवाल,मिंटू अग्रवाल, तजमल खान,शनि बाई,इत्यादि अनेको कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।