भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक व नागरिक संघर्ष समिति, के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्य मंत्री से की बन्द कमरे में 10 मिनट तक चर्चा व संवाद…

जिला कोरबा में व्याप्त समस्याओं से विस्तार से समझाते हुए कराया अवगत,पूरी जानकारी देते हुए सौंपे दस्तावेज.

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – मो. न्याज नूर आरबी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी जी से चर्चा में कोयला की कमी के मामले में यह पता चला कि पहले कोयले की कमी बनी हुई थी लेकिन अब अगर हालात सुधर रहे हैं कमी को पूरा करने पर पूरा सफलतम जोर दिया जा रहा है। विभिन्न प्लांट को बिजली उत्पादन हेतु कोयले की जरूरत है उसे इतनी मात्रा में समय रहते हुए ही उपलब्ध कराया जा रहा है।

पहले कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के समय कोयले की मांग कम होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है, जबकि अब पोस्ट कोविड-19 के बाद कोयले की मांग में बहुत ज्यादा तेजी आई है। अभी तक हम पावर प्लांट को 1.9 मिलियन कोयला प्रतिदिन दे रहे थे लेकिन आज बुधवार को इससे भी ज्यादा 2.8 मिलियन टन कोयला दिया गया।

इस चर्चा के बाद मो. न्याज नूर आरबी के विशेष आग्रह व निवेदन से केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि 20-40 दिन स्टॉक के लिए तो कोयला अभी उपलब्ध नहीं हो सकता लेकिन जरूरत के हिसाब से कोयले की आपूर्ति कम नही होगी व जिला कोरबा समेत प्रदेश व देश मे कोयले व बिजली की कमी नही होने दिया जाएगा।

मो. न्याज नूर आरबी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के 41 खदानों से कोल इंडिया की कम्पनी SECL काला हीरा कोयला उत्खनन करती है, जो कि समूचे देश मे निकलने वाले कोयले का 20 प्रतिशत है। 150 लाख मीट्रिक टन कोयले का प्रतिवर्ष उत्पादन करता है, जिसमें से केवल कोरबा जिला के खदानों से ही 130 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्खनन कर रहा है।

जिला कोरबा अरबों-खरबों का राजस्व देने वाला जिला होने के बावजूद सभी प्रकार से उपेक्षा का शिकार दशकों दशक से होते आ रहा है। इस हेतु उचित मांग का पत्र भी भी प्रेषित की है।

जब मांग पत्र वाला ज्ञापन देखा तो कहा कि भू-विस्थापितो को नौकरी, आवास व अन्य सुविधाओं की कमी वाली बात में बताया कि यह सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए SECL के अधिकारियों को निर्देशित किया व सड़क मार्ग सुगम करने के लिए भी विशेष चेतावनी देते हुए निर्देशित करते हुए अन्य मांगों के लिए भी आश्वासन व भरोसा दिया।
केंद्रीय मंत्री के दीपका, गेवरा, कुसमुंडा खदान निरीक्षण के समय उनके साथ दौरा किया गया।
इस अवसर जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ व नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, नागरिक संघर्ष समिति के कोरबा प्रभारी व पूर्व केंद्रीय खाद्य आयोग सदस्य राजकुमार दुबे, अन्य साथी व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button