भारत की 7 ‘भूतिया’ जगहें, जहां दिन में भी जाने से लगाता है डर

नई दिल्ली: Most Haunted Places in India – आज के समय में लोग भले ही भूत-प्रेत की कहानियों पर यकीन नहीं करते हों लेकिन दुनिया में ऐसी कई पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज होती हैं जिनसे पूरी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता. आपने भी कभी न कभी अपने आस-पास ऐसी एनर्जी को महसूस किया होगा. आज हम आपको भारत की ऐसी 7 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिन में भी जाने से लोग घबराते हैं…

राजस्थान के अलवर में स्थित भानगढ़ का किला दुनियाभर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. इस किले का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था. यहां कई तरह की भुतिया गतिविधियां सामने आ चुकी है. यहां तक कि शाम को सूरज डूबने के बाद किले में लोगों की एंट्री बैन है.

पुणे का शनिवारवाड़ा किला जाने-माने बाजीराव पेशवा से जुड़ा है. यह काफी पॉप्युलर जगह है और लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंचते हैं. हालांकि इसे कुछ लोग हॉन्टेड भी मानते हैं और यहां सूरज डूबने के बाद न जाने की सलाह दी जाती है.

गोलकुंडा फोर्ट का निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है, जिसे मरने के बाद पति के साथ किले में दफन कर दिया गया था. कहा जाता है कि यहां रात में रानी के चलने और डांस करने की आवाज आती है.

राजस्थान के जैसलमेर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुलधरा गांव में कभी 600 से ज्यादा परिवार रहते थे, लेकिन पिछले दो सौ सालों से यह उजड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक साल 1825 से इस गांव कोई नहीं रहता. कहा जाता है कि यहां के निवासी रातोंरात गांव को छोड़कर कहीं चले गए थे.

मुकेश मिल्स मुंबई के कोलाबा में स्थित है. यह मुंबई की फेमस जगहों में से एक है. फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रहा है. यह देश की 10 हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है.

दार्जिलिंग का डॉव हिल कुर्सियांग इलाका अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा यह भुतहा अनुभवों के लिए भी जाना जाता है. लकड़ी काटने वाले लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने बिना सिर वाले एक लड़के को देखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button