भारत जोड़ो’ पर बीजेपी का तंज, हिमंत बोले- जहां मैच होता है वहीं नहीं पहुंचते राहुल

इन दिनों गुजरात में चुनावी माहौल है लेकिन राहुल वहां जाने की बजाय महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा को लीड कर रहे हैं. इसी पर असम सीएम ने कटाक्ष किया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. सरमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर मैच गुवाहाटी में हो तो राहुल बैट और पैड लेकर गुजरात जाते हैं. उनकी यह ‘आदत’ लंबे समय से देखी जा रही है. यहां तक कि वह बस तैयार होते हैं लेकिन कभी फील्ड पर खेलने नहीं उतरते. यह बात सरमा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को टारगेट करते हुए कही है. दरअसल इन दिनों गुजरात में चुनावी माहौल है लेकिन राहुल वहां जाने की बजाय महाराष्ट्र में यात्रा को लीड कर रहे हैं. इसी पर उन्होंने कटाक्ष किया है.
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की टिप्पणी पर भी निशाना साधा है. राहुल ने गुरुवार को सावरकर की एक चिट्ठी पढ़ी थी जिसमें सावरकर ने ब्रिटिश सरकार के लिए दया याचिका लिखी थी. उस वक्त वह अंडमान की सेल्युलर जेल में बंद थे. इस लेटर में उन्होंने यह भी लिखा था कि वह ब्रिटिश सरकार के ‘आज्ञाकारी नौकर’ रहेंगे. इस पर सरमा ने कहा कि राहुल को इतिहास की बहुत कम जानकारी है, किसी और ने उनके बदले का इतिहास पढ़ लिया है.

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के बारे में मैं बस इतना कहूंगा कि, जो उन्होंने वीर सावरकर पर टिप्पणी की है उसका कारण है कि उन्हें इतिहास की कम जानकारी है. लगता है उनके लिए इतिहास किसी और ने पढ़ा था, उन्होंने खुद नहीं पढ़ा. उन्होंने महान सावरकर को बेइज्जत करके बहुत बड़ा अपराध किया है. मुझे लगता है उन्हें इसका राजनीतिक रूप से भुगतान करना पड़ेगा.’ गुजरात में आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनावों में हिस्सा ले रही है, वहीं कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है. इस पर सरमा ने कहा कि यह दोनों ही पार्टियां दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं.

सरमा ने कहा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गुजरात में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहेंगी. बीजेपी वहीं होगी जहां उसे होना चाहिए. हमें किसी तरह की कोई चुनौती नहीं मिल रही है. दोनों ही पार्टियां आपस में एक दूसरे से कॉम्पीटिशन कर रही हैं. सरमा इस दौरान गुजरात में बीजेपी के प्रचार के लिए आए हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button