शिक्षकों ने बताया ऐतिहासिक पल
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र =8815207296
छुरा।74वें गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर गरियाबंन्द जिले के आदिवासी बाहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला (कमार पारा) पीपरछेडी़ में इंडियन रेडक्रास संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल के पहल से विशेष पिछडी़ जनजाति गरीब बिन माता दिव्यांग बेटी के हाथों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर ध्व्जारोहरण कर किया गया गणतंत्र दिवस मनाया गया। समाजसेवियों ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया।क्योंकि ध्वजारोहण दिव्यांग अंजनी कमार बेटी के हाथों हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से समार सिंग सोरी प्रधान पाठक,रमेश कुमार यदु सहा.शिक्षक, समाजसेवी मनोज पटेल,रेखराम ध्रुव,पोखराज ध्रुव,श्रीमती संतोषी, दशरी बाई,अनूसूईया बाई,स्कुल अध्यक्ष धनषु राम कमार,दुकालू राम,जगतराम,रामविहारी, मोतीलाल,राजू,बसंत,अघनसिंग, अगजूराम,अमरु राम,जोहतराम, अवधराम,शिवचरण,सुखदेव, खिलावन,रामभगत व छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।