
भारत माता वाहिनी महिला स्वसहायता समूह को दिया गया 20 हजार का चेक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदा बाजार क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के भारत माता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 20 हजार का चेक 16 मार्च दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीमती सुमित्रा बाई वर्मा सचिव सरोजिनी पैकरा के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा पंच प्रवीण पांडेय, दुकालू मानिकपुरी, पंच प्रतिनिधि परमेश्वर साहू, समाजसेवी कमलेश रजक की उपस्थिति में वितरण किया गया। उक्त महिला समूह द्वारा साप्ताहिक बाज़ार मंगलवार और शनिवार को बाज़ार परिसर व सार्वजनिक स्थानों की साफ सफ़ाई की जाती है। इस दौरान भारत माता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मोंगरा बाई वर्मा, ओमबती वर्मा, चांदनी रजक, ननकी बाई वर्मा, फिरतीन वर्मा, सुमृत वर्मा, रीना वर्मा, गुड्डी वर्मा, नरबदिया वर्मा, नीलम पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।