
भारत सरकार के सचिव ने किया जल ग्रहण मिशन के कार्याे का निरीक्षण
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*भारत सरकार के सचिव ने किया जल ग्रहण मिशन के कार्याे का निरीक्षण
बेमेतरा -जल शक्ति मिशन अन्तर्गत भारत सरकार से निरज गया (आईएएस) संयुक्त सचिव एवं अनमोल शर्मा वैज्ञानिक सीयूडब्ल्यूए के द्वारा दो दिवसीय जल शक्ति मिशन के कार्याें का जिलान्तर्गत सभी विकासखण्डों का दौरा किया। जिसमें उनके द्वारा आईडब्ल्यूएमपी, जल संसाधन, मनरेगा से हुए कार्य जैसे वृक्षारोपण, एनिकट निर्माण, चेकडेम निर्माण, परकोलेशन टैंक, जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्याें का निरीक्षण किया। जिसमें उनके द्वारा कार्यों के प्रगति एवं जल शक्ति मिशन अन्तर्गत किये गये कार्याें की सराहना की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री सी.एस. शिवहरे, एसडीओ कृषि आर के सोलंकी, कम्प्यूटर प्रोग्रामर मनरेगा तथा जनपद पंचायत के सभी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।