संकुल केंद्र धौंराभांठा में बेहद पालक शिक्षक सम्मेलन हुआ संपन्न…

धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत संकुल केंद्र धौंराभांठा में 6 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार बृहद पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक औपचारिकता के पश्चात संकुल शैक्षणिक समन्वय राधेलाल सिदार द्वारा वृहद पालक शिक्षक सम्मेलन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात सम्मेलन के लिए पूर्व से निर्धारित 12 बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा की गई,

जिसमें बच्चों के पढ़ाई के लिए उचित स्थान एवं वातावरण का निर्माण करना, छात्रों के लिए दिनचर्या निर्धारित करना, माता-पिता बच्चों से जानने के लिए सवाल पूछना, बच्चों को बेझिझक बोलने के लिए प्रोत्साहित करना। पढ़ाई एवं परीक्षा के तनाव को कम करने के सुझाव देना, विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए पुस्तक उपलब्ध कराना। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बेगलेस डे का प्रावधान करना। विद्यार्थियों के आयु तथा कक्षा अनुरूप स्वास्थ परीक्षण एवं पोषण सुनिश्चित करना। जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जागरूक करना। साल में पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए नेता भोज का आयोजन करना। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा एवं छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देना एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी से अवगत कराया गया।

उक्त सम्मेलन में बच्चों के शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु संचालित योजनाएं छात्र हित योजनाएं कौशल विकास एवं अन्य गतिविधि एवं संचालित प्रतियोगी परीक्षाएं पर जानकारी दी गई। रायगढ़ जिले में संचालित मिशन उत्कर्ष के तहत शिक्षक छात्र की उपस्थिति की दैनिक रिपोर्ट एवं गुणवत्ता सुधार हेतु साप्ताहिक एवं आयोजित होने वाले मासिक परीक्षा की जानकारी दी गई। उपस्थित पालकगण, जनप्रतिनिधी गण एवं शाला विकास समिति के सदस्यों से फीडबैक लिया गया,सभी ने अपना विचार एवं सुझाव साझा किया गया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक कुमार बेहरा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष धौंराभांठा एवं अध्यक्ष सेवकराम डनसेना संकुल प्रभारी, शिक्षा विद् के रूप में बनमली प्रसाद सिदार पूर्व व्याख्याता, भवानी शंकर बेहरा पूर्व शिक्षक, अलेखराम राठिया पूर्व प्र.पा. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, यशपाल बेहरा उपसरपंच, ओमप्रकाश बेहरा पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष, अनिल गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, कमल पटेल,राम कुमार गुप्ता,पत्रकार अशोक सारथी, टिकम सिंह राठिया एवं पालकगण, जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति रही ।

प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के लिए श्रीमती मोनिका गुप्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी तमनार उत्तर कुमार सिदार सहविकासखंड शिक्षा अधिकारी, जयप्रकाश साहू विकासखंड स्रोत समन्वय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संकुल प्राचार्य सेवकराम डनसेना द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में उल्लास कार्यक्रम की शपथ दिलाई गई एवं राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुमार कश्यप प्रधान पाठक के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button