भारी वाहनों के थमे पहिये, ट्रेलर मालिक संघ ने शुरू कर दी अनिश्चीत कालिन हड़ताल आज मिला जुला असर
रायगढ़. । कल ट्रक,व ट्रेलर मालिक सघ और कम्पनियो के बीच त्रिपक्षीय वार्ता असफल होने के बाद आज से भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर जहां कल ट्रेलर मलिक संघ का जिला प्रशासन के साथ आयोजित त्रिपक्षीय का कोई नतीजा नही निकला आज अपने पूर्व रणनिती के तहत पूरे जिले भर के वाहन मालिक संघ के लोगो ने अपनी गाड़ियों के पहिये रोक कर आर्थिक नाकेबंदी कर दी है और अनिश्चीत कालिन हड़ताल पर बैठ गये है. इसके कारण जिले के कोल परिवाहन क्षेत्रों से लेकर टोल टेक्स नाको में वाहनों की लम्बी कतारे लग गई है.यही वाहन मालिको ने अपने अपने क्षेत्र के नाका में तम्बु लगा कर बैठ गये है. गौरतलब है कि भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के वाहन मालिग संघ के लोगो ने पूर्व में भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर भाड़ा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन समंजस नही बैठा जिला प्रशासन ने त्रिपक्षिय वार्ता का आयोजन किया था. वह भी कल बेनतीजा रहा. इससे वाहन मालिको ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए आर्थिक नाकेबंदी की धोषणा कर दी और पूरे जिले के वाहन मालिको ने टोल टेक्स नाका के पास तम्बु लगा कर अनिश्चीत कालिन हड़ताल पर बैठ गये है. जिसका आज पहला दिन है.
आज कुछ खाश असर नहीं दिखा। ट्रेलर मालिक सघ ने आज दिनांक से ट्रेलर व ट्रक नही चलाने का निर्णय लिया था और पूरी तरह से नाके बदी करने का मन बना लिए लेकिन आज ट्रेलर सघ के द्रारा ट्रेलर व ट्रक चलाने के निर्णय पर कोई खाश नही दिखा कुछ कम लेकिन सड़क पर वाहन चलते हुए दिखे