प्रथम चक्र का प्रशिक्षण,मास्टर ट्रेनर डा राजीव शर्मा,डा एस के पाड़े व श्रीकान्त मिश्र ने दिया

बिलासपुर तखतपुर –::पंचायत उप निर्वाचन,जून-2022 हेतु पीठासीन अधिकारी एवम मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रथम चक्र का प्रशिक्षण,जनपद पंचायत सभागार,तखतपुर में दो पालियों में शशांक शेखर शुक्ल,तहसीलदार, आर एस सूर्यवंशी,कानूनगो की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर डा राजीव शर्मा,डा एस के पाड़े एवम श्रीकान्त मिश्र द्वारा दिया गया।
28 जून,2022 को होने वाले पंचायत उप निर्वाचन प्रशिक्षण में बताया गया कि,मतदान पश्चात मतगणना भी उसी दिन किया जावेगा।मतदान सामग्री का मिलान,मतपत्रों की जांच,अभिकर्ताओं की नियुक्ति,मतपेटी का सीलिंग,मतदान दल के कर्तव्य,आवश्यक प्रपत्र जैसे पीठासीन की डायरी,मतपत्र लेखा, गणना पर्ची भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button