मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पूर्व हो सभी तैयारियां

छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज

संपर्क सूत्र=8815207296

गरियाबंद / कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज जिला प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये। उक्त कार्यक्रम के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी अपनी तैयारी कर लेवे। इसी प्रकार हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को भी चयनित कर लिया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, नया राशन कार्ड, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण लंबित न रखे। इसी प्रकार वन भूमि पट्टा के लंबित प्रकरण के कारणों का जांच करा ले। कलेक्टर ने सीएमएचओ को शासन की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना क्रमशः डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विगत दिवस जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों से प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को संबंधित पंचायतों का भ्रमण कर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ले। संबंधित गौठानों का भी भ्रमण कर गोठान की गतिविधियों से भी भलिभांति वाकिफ हो जाए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को संबंधित विकासखण्ड के गौठानों में पशुओं के लिए पैरादान कराने किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि आमामी 25 नवम्बर को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान और पुलिस ग्राउंड में किया जायेगा। इसी प्रकार जिले के विकासखण्डों में 24, 25, 26 एवं 27 नवम्बर को युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री हितेश पिस्दा, सुश्री पूजा बंसल एवं सुश्री अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन व सुश्री चांदनी कंवर, सभी जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button