भूपेश बघेल की शादी के 40 बरस पुरे, सीएम ने ट्वीट की पत्नी के साथ वाली फोटो, लिखा-मेरे उठाएँ नाज़ वो, उस के उठाऊँ नाज़ मैं…

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल (Mukteshwari Baghel) की शादी को 40 साल पुरे हो गए है. सीएम भूपेश बघेल ने एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर की है. इस फोटो में सीएम भूपेश अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ नजर आ रहे हैं. इसी फोटो को शेयर कर सीएम बघेल ने लिखा- मेरे उठाएँ नाज़ वो, उस के उठाऊँ नाज़ मैं…. बस इसी तरह बीत गए 40 बरस। इस खूबसूरत यात्रा की सहयात्री होने के लिए शुक्रिया मुक्ति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button