
भूपेश मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल! मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया बड़ा बयान…बोले- हाईकमान से अनुमति…
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को 3 साल पूरे हो गए हैं. इस बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में कई मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. इसे लेकर मंत्रियों की धड़कनें तेज हो गई है. इसी बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने संकेत देते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
मंत्री रविंद्र चौबे ने मंत्रिमंडल फेरबदल के मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि हाईकमान की अनुमति मिलेगी तो मंत्रिमंडल का भी पुनर्गठन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हाईकमान के चर्चा के बाद ही इसमें कुछ फैसला होगा. ऐसा हम लोगों को उम्मीद करना चाहिए.
मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कब किया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रियंका गांधी जी के साथ उत्तर प्रदेश के एक-दो कार्यक्रमों में है. वहाँ से लौटने के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी से उनकी मुलाकात संभव है. इसके बाद ही इसमें कुछ आगे की बातें जा पाएगी।