छत्तीसगढ़
भूमि पूजन और बाबा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी विधायक शकुन्तला
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू 26 दिसम्बर दिन शनिवार को चिचिरदा, कोरदा, करदा के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होगी। वह ग्राम चिचिरदा में दोपहर 2 बजे सीसी रोड भूमि पूजन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, गौठान का उद्घाटन और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात ग्राम कोरदा में शांम 4 बजे गुरूघासीदास बाबा की जयंती उत्सव और शांम 5 बजे ग्राम करदा में भी आयोजित गुरूघासीदास बाबा की जयंती उत्सव कार्यकम में शामिल होंगी।