
जशपुरनगर 12 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए बगीचा विकासखंड के नगर पंचायत बगीचा में स्वास्थ्य विभाग आवासीय कॉलोनी में 07 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर निर्धारित परिधि क्षेत्र को 07 दिवस के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिसमें नगर पंचायत बगीचा के उत्तर दिशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा तक, दक्षिण दिशा में सुकवासुपारा तक, पूर्व दिशा में आईसीडीएस ऑफिस बगीचा तक, पश्चिम दिशा में बगीचा थाना तक के निर्धारित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।