मैहर वाली मां शारदा देवी मंदिर सुमेंरूडोंंगरी मनोकामना दीप से जगमग हुआ, नवरात्रि पर्व में…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा,लिबरा, झरना एवं टपरंगा के मध्य स्थित मैहर वाली मां शारदा देवी मंदिर में 535 मनोकामना दीप प्रज्वलित किया गया है। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हो कर मैहरवाली मां शारदा देवी की पूजा अर्चना किए, साथ ही साथ 535 श्रध्दालुओं ने मनोकामना दीप प्रज्वलित किए जो पूरे नौ दिन तक दिन-रात यह दीप जलता ही रहता है। मंदिर के पुजारी बाबा संतोषानंद महाराज के अनुसार मां के दरबार में छ.ग. राज्य के साथ-साथ अन्य राज्य से भी मनोकामना दीप प्रज्वलित करने आते श्रद्धा और विश्वास के पूजा अर्चना करते हैं, पुजारी के अनुसार जो भी इस मैहर वाली मां के मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ आकर माथा टेकने आते हैं उनका मनोकामना पूर्ण होता है, भक्त गण मुझसे बताते हैं, खुश होते हैं।
हर नवरात्रि पर्व में मां की मंदिर में हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button