मजदूरों को मजदुरी दिलाने व रोजगार सहायक की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
रोजगार सहायक के विरुद्ध मजदूरों ने खोला मोर्चा…रमेश गुप्ता…सुरजपुर/बिहारपुर 10 फरवरी 2020-मनरेगा कार्य के लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर मजदुर जय प्रसाद आ. लक्ष्मी नारायण , गुलाब आ. शिवयंबर , मनमोहन आ. चरकु ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है कि ग्राम पंचायत मुहली जनपद पंचायत ओड़गी के रोजगार सहायक तिरथ प्रसाद आ. जसलाल ने कृषक साधु आ.लोदे की मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कार्य मे 22 गोदी मिट्टी खुदाई कार्य का मजदूरी भुगतान की राशि मजदूरों को आज तक नही मिली है साथ ही पोखरी मरम्मत कार्य मे 24 गोदी मिट्टी खुदाई कार्य का मजदुरी भुगतान राशि लंबित है । वही मजदूरों ने रोजगार सहायक पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुऐ कलेक्टर को बताया है कि ग्राम पंचायत मुहली के रोजगार सहायक तिरथ प्रसाद के द्वारा अपने भाई पिता, परिवार सहित अन्य रिश्तेदारों के नाम फर्जी मस्टररोल भर कर राशि का आहरण करा लिया जाता है ।
वही शिकायतकर्ताओं ने मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान मे फर्जीवाड़े व शासकीय राशि के बंदरबाँट की शिकायत को लेकर उचित मजदूरी भुगतान दिलाने हेतू कलेक्टर से गुहार लगाई है ।