मजदूर नेता ने लगाया आरोप ठेका मजदूरों से प्रबन्धन करता है दोहरा व्यवहार क्या है पूरा मामला सुनिए क्या कहते हैं लोग

रायगढ़:- जिले में उद्योग हादसों के दौरान मजदूरों की दर्दनाक मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। जिले में औसतन हर एक पखवाड़े के अंतराल में किसी न किसी उद्योग में कोई न कोई घटना जरूर घटती है। इन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक ठेका मजदूरों की ही मौत होती है। उद्योग में कार्यरत लोगों की माने तो ठेका मजदूर इन उद्योगों में कम्पनी के मजदूरों की अपेक्षा कही ज्यादा खतरे से भरा काम बिना उचित सुरक्षा संसाधन की उपलब्धता के करता है। इसे बावजूद उसकी मौत को न तो उद्योग प्रबन्धन गम्भीरता से लौटता है न ही जिला प्रशासन। परिणाम स्वरूप मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ठेकेदार और उद्योग प्रबन्धन बेहद लापरवाही बरतने लगते है।

बीती रात रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय निवासियों के बताए मुताबिक एन.टी.पी.सी.लारा में सी एच पी ग़गन कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत कार्यरत एक ठेका श्रमिक सोमनाथ भोय उम्र 23 वर्ष निवासी छपोरा कन्वेयर बेल्ट साफ-सफाई करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुई ठेका मजदूर नेता विजेंदर कुमार द्विवेदी ने बताया कि सफाई के दौरान हुई गम्भीर लापरवाही के कारण कनवेयर बेल्ट अचानक चालू हो गया जिसके के कारण युवा श्रमिक को अपनी जान गवानी पड़ गई। उंन्होने यह भी बताया कि मामले को लेकर के छपोरा गांव के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्यापत हो गया था। लेकिन कम्पनी प्रबन्धन और ठेकेदार ने स्थानीय दलाल किस्म के लोगों की सहायता से परिजनों का आक्रोश समाप्त करवा दिया। वही मृतक़ के शव को अस्पताल पहुचाने न तो कम्पनी के अधिकारी आए न ही ठेकेदार आया। श्री द्विवेदी कहते है कि जिले के उद्योगों में ठेका मजदूरों के साथ प्रबन्धन हमेशा दोहरा व्यवहार करता रहा है। जबकि दोनों वर्ग के मजदूर कम्पनी में बराबरी का काम करते है। उद्योग प्रबन्धन कम्पनी मजदूरों की मौत पर उन्हें न केवल लाखों रुपयों की मदद करता है,बल्कि उनके परिजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं भी देता है। जबकि ठेका मजदूर की मौत गुमनामी में होती है यहां कुछ हजार से कुछ लाख रु देकर ठेकेदार पल्ला झाड़ लेता है।

विजेंदर के बताए अनुसार देर रात हूई घटना को प्रबन्धन और ठेकेदार पहले अपने स्तर और दबाने की कोशिश की करते रहे,परन्तु असफल होने पर सुबह कई घण्टो बाद घटना सार्वजनिक की गई। यही नही घण्टो शव पड़े रहने के बाद आज दोपहर करीब 3 बजे मृतक़ का शव ntpc एम्बुलेश से पोस्टमाटर्म के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां शव को शाम 5 बजे तक मृतक का पोस्मार्टम नही हो पाया था। समाचार लिखे जाने तक मृतक़ के परिजन के शव प्राप्त करने के लिए अस्पताल में ही बैठे रहे।वही दोपहर हादसे की सूचना मिलने पर विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक परिजनों से मिलने उनके ग्राम छपोरा पहुँचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button