
भिलाई स्टील प्लांट हादसे में बड़ी कार्रवाई, DGM पर गिरी ‘गाज’, मामले में जांच कमेटी गठित
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बीते दिनों हुए हादसे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में DGM को निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधन ने प्राथमिक जांच के बाद DGM को निलंबित कर दिया है। मामले में प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित की है। बता दें कि कल ब्लास्ट फर्नेश 7 में बड़ा हादसा हुआ था। इसमें एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई थी।
भिलाई स्टील प्लांट में 6 महीने से बंद पड़े ब्लास्ट फर्नेस 7 में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां अचानक आग लगने से मरम्मत कर रहे दो ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है। उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।