
मध्यप्रदेश से 26 लाख रूपये का राजश्री गुटखा एवं तम्बाखु बरामद,बेमेतरा पुलिस की बड़ी सफलता
दिनेश दुबे
आप की आवाज
मध्यप्रदेश से 26 लाख रूपये का राजश्री गुटखा एवं तम्बाखु बरामद,बेमेतरा पुलिस की बड़ी सफलता
बेमेतरा – 6 फरवरी .2021 को केय पान सुगंध प्रायवेट लिमिटेड सिरगिट्टी बिलासपुर से राजश्री पान मसाला की 27456 पैकिंग करीब (264 बोरा राजश्री गुटखा तथा 60 बोरा तम्बाखु) किमती करीब 26 लाख रूपये का उपरोक्त पान मसाला श्री हेमंत ट्रेडर्स गंज लाईन राजनांदगांव के लिए रवाना किया गया था जो करीबन शाम 06 बजे से 07:30 बजे के मध्य ग्राम देवरबीजा के आगे दुर्ग की ओर जाने वाली मुख्य सडक पर होकर ट्रक क्र. सीजी 10 सी 4353 जिसमें राजश्री गुटखा 264 बोरा तथा वाहन क्र. सीजी 07 सी 9763 में तम्बाकू पाउच का 60 बोरा परीवहन की जा रही थी कि उपरोक्त दरम्यान में अज्ञात आरोपियो द्वारा दो ट्रको के साथ एक इनोवा और टाटा हेक्सा वाहन में पहुचकर उपरोक्त दोनो ट्रको को रोककर तथा दोनो ट्रको के ड्रायवर के हाथ, मुह बांध दिये गये। तथा कोदवा के पास एक खेत में उन्हे छोड दिया गया था एवं उनकी ट्रको से 264 बोरा राजश्री पान मसाला तथा 60 बोरा तम्बाखु पैकेट लूट कर ले गये थे। घटना के पश्चात ट्रक चालक प्रमोद कुमार वर्मा पिता रामस्नेही वर्मा उम्र 45 साल निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर के रिपोर्ट पर से दिनांक 06.02.2021 को पुलिस चौकी देवकर में अप. क्र. 00/2021 धारा 341,392,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल थाना बेमेतरा का होने से दिनांक 08.02.2021 को उपरोक्त अप. क्र. 102/2021 धारा 341,392,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस के नेतृत्व में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला श्रीमती ममता देवांगन, बेमेतरा नगर निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी साजा हर प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक बी.आर. ठाकुर, सउनि डी.एल. सोना, सउनि सुखनंदन, ठाकुर, प्र. आर. अरविंद शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी मोहित चेलक, जितेन्द्र ठाकुर, आरक्षक रविंद तिवारी, रामेश्वर मांडले, ज्ञानेश्वर शुक्ला, लोकेश सिंह, नेम सिंह, जितेन्द्र वर्मा, पुरूषोत्तम कुम्भकार, दौलत वर्मा, खोमलाल धीवर, राजेन्द्र जायसवाल, पंचराम घोरबंधे, विक्रम सिंह, देवेन्द्र टंडन को टीम में शामिल करते हुए बेमेतरा जिले के उक्त दक्ष पुलिस अधीकारियों एवं कर्मचारियों की टीम बनाकर पृथक से 05 टीम तैयार की गई। जिन्हे अलग अलग दायित्व दिया गया था।
इस प्रकरण् में घटना स्थल से लेकर मध्य प्रदेश तक के राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित टोल एवं अन्य स्थानो के करीब 100 विभिन्न स्थानो के सीसी टीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया। प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर ट्रक क्र. एमएच 40 बीएल 3125, ट्रक क्र. आरजे 09 जीसी 5962 का संलिप्तता पाई गई। बारीकी से विवेचना करने पर पाया गया कि यह घटना देवास जिले के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात लूट के अपराधी है जिनके विरूद्ध दर्जनो अपराधिक प्रकरण देवास एवं आसपास के जिलो में पंजीद्धध है के द्वारा घटित की गई है तथा इनके साथ ब्यावरा के कुछ व्यापारी भी घटना में शामिल पाये गये।
इस प्रकरण् में ट्रक क्र. आरजे 09 जीसी 5962 का मालिक (01) जगदीश चंद शर्मा पिता माडकचंद उम्र 45 साल निवासी राजगढ थाना परसोली जिला चितौडगढ राजस्थान को दिनांक 19.02.2021 को गिरुफ्तार कर चितौडगढ न्यायालय से ट्राजिंट रिमांड प्राप्त कर दिनांक 24.02.2021 को बेमेतरा न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त दोनो वाहन की फुटेज जिला राजगढ मध्य प्रदेश के ब्यावरा तहसील तक का फुटेज प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम बनाकर माल मुल्जिम पता तलाश हेतु भेजी गई। इस संबंध में जिले में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारीयो को भी पुष्टिकृत सूचना प्राप्त हुई थी कि लूटे गये राजश्री गुटखा और तम्बाखु वहा के स्थानिय व्यापारीयो के पास उनके ब्यावरा स्थित गोदाम मे रखा गया है इस सूचना पर उप निरीक्षक बीनू राम ठाकुर व उनके टीम के द्वारा ब्यावरा तहसील से व्यापारी (02) मितेश अग्रवाल पिता विमल कुमार अग्रवाल उम्र 31 साल साकिन ब्यावरा जिला राजगढ, (03) दिपक ऊर्फ सोनू अग्रवाल पिता मनोहर अग्रवाल उम्र 40 साल निवासी शहीद कालोनी गरबा ग्राउंड ब्यावरा जिला राजगढ मध्यप्रदेश के गोदाम में रेड करने पर राजश्री गुटखा के 152 बोरे बंद अवस्था में मिले तथा तम्बाखु के 50 बोरा बंद अवस्था में मिले जिसे खोलकर देखा गया। उपरोक्त गुटखा दिनांक 06.02.2021 को केय पान सुगंधा सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा हेमंत ट्रेडर्स राजनांदगांव को सप्लाई किये गये राजश्री पानमसाला से मिलान हुआ |
इन्ही आरोपियो के माध्यम से (04) अशोक गुप्ता पिता पूनम चंद गुप्ता उम्र 32 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ मध्यप्रदेश तथा (05) अनुराग जैन पिता शसांक जैन उम्र 24 साल निवासी पंजाबी मोहला गुना जिला गुना मध्यप्रदेश के द्वारा भी 105 बोरा गुटखा एवं तम्बाखु खरीदा गया था जिसमें से 38 बोरा राजश्री गुटखा व 09 बोरा जप्त किया गया है।
आरोपी (02) मितेश अग्रवाल पिता विमल कुमार अग्रवाल उम्र 31 साल साकिन ब्यावरा जिला राजगढ मध्यप्रदेश तथा (03) दिपक ऊर्फ सोनू अग्रवाल पिता मनोहर अग्रवाल उम्र 40 साल निवासी शहीद कालोनी गरबा ग्राउंड ब्यावरा जिला राजगढ मध्यप्रदेश से 152 बोरा राजश्री गुटखा एवं 50 बोरा तम्बाखु ब्यावरा मे दिनांक 25.02.2021 को बरामद करने के पश्चात उपरोक्त आरोपियो प्रकरण में गिरुफतार कर स्थानीय ब्यावरा शहर के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर दिनांक 28.02.2021 को बेमेतरा के न्यायालय में पेश किया गया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। (04) अशोक गुप्ता पिता पूनम चंद गुप्ता उम्र 32 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ मध्यप्रदेश तथा (05) अनुराग जैन पिता शसांक जैन उम्र 24 साल निवासी पंजाबी मोहल्ला गुना जिला गुना मध्यप्रदेश से 47 बोरा राजश्री गुटखा एवं तम्बाखु दिनांक 27.02.2021 को गुना में जप्त करने के पश्चात गुना न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बेमेतरा लाया गया है जिन्हे आज दिनांक 01.03.2021 को स्थानिय बेमेतरा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
उपरोक्त 05 आरोपियो को थाना बेमेतरा के अप. क्र. 102/2021 धारा 341, 392, 395, 399, 412 भादवि में गिरफतार किया गया है एवं कुल 202 बोरा राजश्री गुटखा एवं 59 बोरा तम्बाखु उपरोक्त आरोपियो से जप्त किया गया है जिसकी कीमत 26 लाख रूपया है |



