मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए है सामुहिक पहल

धीरज शिवहरे@आपकी आवाज

बैकुण्ठपुर(कोरिया)देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस देश में लड़कियों को समर्थन एवं उनको नए अवसर प्रदान करता है। इसका उद्देश्य लड़कियों को समान अधिकार देने से संबंधित है। साथ ही इस दिन के माध्यम से लड़कियों को जिन असमानताओं का सामना करना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच उनको बराबरी का अहसास दिलाना , लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता प्रदान करना है।
जानकारी देते हुए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज खलखो ने बताया,” राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों को शिक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान जैसे मामले में असमानता भेदभाव, शोषण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। सरकार का यह कदम लड़कियों के महत्व को बढ़ावा देता है।“
पर्यवेक्षक प्रकृति भट्ट ने बताया,” देश में लड़कियों के प्रति होने वाली असमानताओं के बारे में लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने केउद्देश्य से पतरापाली और जमगहना समेत जिले भर के केन्द्रो में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनमें निबंध प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ,कुर्सी दौड, मोमबत्ती जलाना,मटका फोड, डांस ,गीत, नाटक आदि प्रमुख रहे।“
पर्यवेक्षक दीपश्याम ने बताया, समाजिक भ्रांतियो को दूर कर लडकियो को बढावा देकर उन्हे समान रूप से समाज के सामने लाना ही राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने का प्रमुख उद्वेश्य है ,हम समाज में जागरूकता लाकर ही लैंगिग असमानता को दूर कर सकते है । आज देश में लडकियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही है हमारा दायित्व है हम उनका मनोबल बढायें।
जाने क्यों मनाते है राष्ट्रीय बालिका दिवस
देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। सरकार ने इसके लिए 24 जनवरी का दिन चुना क्योंकि यही वह दिन था जब 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया था इस अवसर पर समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक बनाने के लिए अनेको आयोजन होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button