मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत देवरी गतौरा के साथ अन्य ग्राम पंचायतो में विराजी मां काली..

मां काली से क्षेत्र की खुशहाली मांगा वर : सूर्या

बिलासपुर मस्तूरी विधानसभा में जगह-जगह मां काली विराजमान है, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या क्षेत्र में मां काली का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि का वर स्वरूप आशीर्वाद मांगा ग्राम पंचायत देवरी पहुंचकर सभी वरिष्ठ जनों से  मिलकर आशीर्वाद लिया एवं दीपावली की बधाई दी, काली माता का पूजा अर्चना किया, बाहर से आए हुए सभी माता सेवा समिति के द्वारा जगराता के गीत से समा बांध के क्षेत्र मे उत्साह माहौल बनाए रखे है टोली अपनी बारी आने पर जस गीत गाकर अपनी प्रस्तुति देते हुए मनोरंजन बना हुआ है
       चंद्रप्रकाश सूर्या ने  इस अवसर पर सभी से अपील किया कि वे धर्म के रास्ते पर चलें धर्म ही है जो हमें संस्कृति और संस्कार सिखाता है, माता-पिता का सेवा हमारा धर्म है, भाई बहन के प्रति हमारा धर्म हो, मानवता के प्रति हमारा धर्म हो, सूर्या ने कहा कि हम गीत संगीत के माध्यम से अपनी पहचान बना सकते हैं जिन्हें गाने बजाने में रूचि है वह गीत संगीत टीचर बनकर अपना जीवन संवार सकते है एवं स्वरोजगार के अवसर तलाश सकते है
     सूर्या ने उपस्थित बच्चों से भी अपील किया कि वह अपनी माता-पिता की बातों को जरूर सुने, अनुशरण करें माता-पिता से अच्छा शुभचिंतक  बच्चों के लिए कोई नहीं हो सकता जो सदैव उनके भलाई के लिए उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं, शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि, आगे बढ़ने के लिए शिक्षा ही वह हथियार है जिससे हम गरीबी, भुखमरी, को हराकर अच्छा व्यक्तित्व का निर्माण करना है, आगे बढ़ सकते, शिक्षा ही जीवन का सार है, पढ़े लिखे व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है…
     ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच रूबी रात्रे ने  सभी का अभिवादन किया, कार्यक्रम में प्रशांत वस्त्रकार, वृंदा सूर्यवंशी, सुखनंदन सूर्यवंशी, जगत राम सोनी, कुंज राम सूर्यवंशी, हेमंत सक्सेना, नंद झरोखे, चंद्रचूड़, प्रभात लश्कर, विक्की सक्सेना,निक्की सक्सेना, राकेश  सांडे  यशवंत गोस्वामी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु  उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button