यूक्रेन की महिलाओं को मिलने बुला रहे रूसी सैनिक! तस्वीरों के साथ आ रहे ऐसे-ऐसे मैसेज

Russia-Ukraine Conflict: रूस ने यूक्रेन पर जंग थोप दी है. पुतिन से कीव के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. मास्को ने नाटो देशों को भी चेतावनी जारी की है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी Kyiv और Kharkiv समेत कई शहरों में तेज धमाके सुने गए हैं. अफरातफरी के हालात के बीच यूक्रेन की महिला ने दावा किया कि रूसी सैनिक उसे सोशल मीडिया साइट Tinder पर फ्लर्टी मैसेजेस भेज रहे हैं.

रूसी सैनिको का फ्लर्ट गेम?

द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक Dasha Synelnikova नाम की एक महिला ने बताया कि बीते कुछ दिन से Tinder पर कई रूसी सैनिक उन्हें मैसेजेस और रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. दशा का दावा है कि कई रूसी सैनिक उन्हें सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने के बुला रहे हैं. कुछ सैनिकों ने बाकायदा अपनी पोजीशन और हैसियत की जानकारी देते हुए अपनी तस्वीरें भेजी हैं.

दशा ये भी कहना है कि ऐसे संदेशों की बाढ़ यूक्रेन की कई महिलाओं के अकाउंट पर आ रही है. कुछ ऐसा ही दावा करने वाली महिलाओं का कहना है रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की महिलाओं को आकर्षित करने के लिए अपनी प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर क्रिएट की है.

दशा ने सुनाई अपनी मनोदशा

33 साल की दशा के मुताबिक अकेले उनके पास आंद्रेई, अलेक्जेंडर, ग्रेगरी और माइकल समेत एक दर्जन से ज्यादा उन रूसी सैनिकों के संदेश आए हैं जिन्होंने हाल ही में टिंडर पर अकाउंट बनाए हैं. Dasha Synelnikova यूक्रेन के कीव (Kyiv) में रहती हैं. उनका कहना है कि उनकी फ्रेंड ने उन्हें Tinder पर बहुत सारे रूसी सैनिक आने की जानकारी दी तो पहले उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जब उनके पास भी धड़ाधड़ वैसे ही मैसेज आने लगे तब जाकर उन्हें मामले की गहराई का अहसास हुआ. फालतू, फ्लर्ट और आपत्तिजनक मैसेजों से तंग आकर दिशा ने अपनी लोकेशन सेटिंग को Kharkiv में बदला तो वहां इस मामले में उनका उससे भी बुरा हाल हो गया.

महिला ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

Dasha के मुताबिक ‘एक किसी फोटो में रूसी सैनिक तंग धारीदार सैंडो में था. तो कोई अपनी पिस्टल के साथ बेड पर पोज दे रहा था. फालतू फंड के इन संदेशों से परेशान दशा ने इस मानसिकता पर तंज कसते हुए कहा कि हालांकि, मुझे उनमें से कोई भी आकर्षक नहीं लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button