‘महफिल में तेरी हम तो क्लियरली नहीं थे’, कंडोम कंपनी ने दी आलिया-रणबीर को बधाई
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों शादी के तीसरे महीने में ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं और आलिया ने बीते कल ही प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की थी। इस समय तक दुनिया भर से कपल के फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। इन सभी के बीच कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने भी कपल को बेहद मजेदार अंदाज में बधाईयां दी हैं। जी दरअसल ड्यूरेक्स का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो आप यहाँ देख सकते हैं।
जी दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाई देने के लिए ड्यूरेक्स ने रणबीर कपूर के गाने ‘चन्ना मेरे आ’ का इस्तेमाल किया है हालाँकि इसमें मजेदार ट्विट्स लगा दिया है। आप देख सकते हैं ड्यूरेक्स ने ट्वीट किया, “महफिल में तेरी हम तो क्लियरली नहीं थे।।। बधाईयां”। जी हाँ और अब ड्यूरेक्स का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की हंसी अब रुक नहीं रही है। वैसे ड्यूरेक्स ब्रांड ने आलिया और रणबीर की शादी पर भी इसी अंदाज में पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी।
जी हाँ, इसी साल बीते 14 अप्रैल को आलिया-रणबीर ने सात फेरें लिए थे और उनकी शादी पर ड्यूरेक्स ने फनी पोस्ट कर कपल को खास अंदाज में बधाई दी थी। जी दरअसल उस वक्त ड्यूरेक्स ने पोस्ट किया था और लिखा था,’ रणबीर और आलिया।। महफिल में तेरे, हम न रहे जो, फन तो नहीं है।’ फिलहाल लोगों ने बधाई के इस खास अंदाज के लिए ड्यूरेक्स के सोशल मीडिया मैनेजर की तारीफ की और सभी आलिया और रणबीर के मजे भी ले रहे हैं।