
ग्रामीणों ने कहा किसी भी हाल में नहीं लगने देंगे स्टील प्लांट…… महिलाएं भी हुई एकजुट- करेंगे जल, जंगल, जमीन की रक्षा
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में कांसाबेल तहसील के टांगर गांव में स्टील प्लांट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, स्थाई ग्रामीणों का कहना है कि हम किसी भी हाल में स्टील प्लांट नहीं लगने देंगे, पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी एकजुट होती दिख रही है, इस प्लांट को जशपुर के पर्यावरण व वन के साथ आम लोगों के हित के विरुद्ध बताते हुए महिलाओं ने कहा कि अगर यह स्टील प्लांट लगती है तो उससे हमारा वातावरण प्रदूषित हो जाएगा जिससे हमारा जीवन दूभर हो जाएगा, हम खेती मजदूरी करके जी लेंगे लेकिन स्टील प्लांट नहीं लगने देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि कांसाबेल के टांगर गांव में निजी क्षेत्र की कंपनी मां कुदरगढ़ी स्टील इंडस्ट्रीज ने स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए कंपनी तकरीबन 100 एकड़ जमीन भी इस गांव से खरीद चुकी है आगामी 4 अगस्त को टांगर गांव में प्लांट स्थापना को लेकर जनसुनवाई किया जाना है, इससे पहले ही मामले को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है टांगर गांव का एक बड़ा वर्ग प्लांट के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं।