नाबालिगों को नशे से दूर रखने अभियान की शुरूआत…

स्टेशनरी, सायकल/पान दुकान के संचालकों को पुलिस दे रही नाबालिगों को सामग्री विक्रय करते समय सावधानी बरतनें के निर्देश

शहर के साथ बाइपास, सुनसान इलाकों में बढाई गई पुलिस पेट्रोलिंग, आबकारी, जुआ एक्ट के प्रकरणों में आई तेजी

सभी थानाक्षेत्र में जुआ, आबकारी, नारकोटिक्स एकट की कार्यवाही, नाबालिगों को समझाईश के साथ कड़ी फटकार…..

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को घूमंतू प्रवृत्ति के किशोरों पर निगाह रखकर ऐसे मेडिकल स्टोर्स, दुकान संचालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं जो अपने मुनाफे के लिये उन्हें नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले मेडिसीन, मनःप्रभावी पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अभियान की शुरूआत करते हुये दिनांक 28/08/2021 को हमराह निरीक्षक बी.एस. डहरिया, नंद कुमार पैकरा, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी एवं आरक्षकगण के साथ हाइवे ढाबा, शहर के ऐसे मेडिकल स्टोर्स, पान दुकान, स्टेशनरी, साइकिल दुकान, टायर पंचर बनाने वाले किनके यहां से किशोर बालकों के वस्तुएं नशे के रूप में क्रय करने की शिकायत मिली थी, दबिश दी गई थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा संचालकों को नाबालिगों को सामग्री विक्रय करते समय सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए आगे भी शिकायत पाये जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है वहीं कोतवाली पुलिस की टीमें सार्वजनिक एवं सुनसान इलाको में नशापान करने वालों पर कार्रवाई तेज की गई है दिनांक 27 एवं 28/08/2021 को कार्रवाई दौरान पकड़े गये व्यक्ति- आरोपी सुजीत उरांव, रवि चौहान, टीका राम साहू, ठंडाराम वैष्णव, सुशील दास मानिकपुरी, मुरबीत दास, विकास गन, शुभम यादव, सागर यादव, लोकेश यादव, संजू निषाद दाऊ लाल यादव, लाला यादव, गजेंद्र तिवारी, मोहम्मद बंटी, शिवम साहू पर आबकारी, जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है कार्यवाही के क्रम में दिनांक 28/08/2021 को जूटमिल पुलिस द्वारा मिट्ठुमुडा में आरोपी मारकंडे यादव पिता धनसिंह यादव उम्र 21 वर्ष सा0 मिट्ठुमुडा चौकी जूटमिल को करीबन 350 ग्राम गांजा किमती लगभग 4,000 रूपये के साथ पकड़ा गया ।

वहीं तमनार पुलिस द्वारा 900 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा गया है आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है इसी क्रम में आज दिनांक 29/08/2021 को जूटमिल पुलिस मुखबीर सूचना पर ग्राम लहंगापाली नेशनल हाईवे तिराहा के पास अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर जूटमिल पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर लहंगापाली के कृष्णा उर्फ कृष्टो किसान पिता बनबासु किसान 47 वर्ष को पकड़े। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर व 5 लीटर वाली जरकिन में कुल 20 लीटर महुआ शराब, ₹2,000 जप्त किया गया है । आरोपी पर चौकी जूटमिल में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया पिछले दो दिनों से सभी थानाक्षेत्रों में पेट्रालिंग सघन कर जुआ-सट्टा एवं मादक पदार्थों के क्रय विक्रय पर सतत निगाह रखी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button