
महापौर जानकी काट्जू के मंशानुरूप केलो के किनारे मूर्त रुप ले रहा चौपाटी
आप की आवाज
*महापौर जानकी काट्जू के मंशानुरूप केलो के किनारे मूर्त रुप ले रहा चौपाटी*
*चौपाटी,मरीन ड्राइव समेत सामुदायिक भवन को गुणवत्तापूर्ण बनाने दिए निर्देश*
रायगढ़= नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने शहर विकास अंतर्गत निर्माणाधीन चौपाटी ,मरीन ड्राइव एवं वार्ड क्रमांक 9 में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया सम्बंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देशित किया।
शहर विकास के लिये कटिबद्ध शहर सरकार सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में रायगढ़ शहर में नया आयाम देने जा रहा है शनि मंदिर रोड केलो नदी के किनारे महापौर जानकी काट्जू के मंशानुरूप चौपाटी को मूर्त रूप दिया जा रहा है जहां शहर के छत्तीसगढ़ी व्यंजन, चटपटा चाट गुपचुप ,भेलपुरी ,और फ़ास्ट फूड का मजा लेते हुए लोग पारिवारिक वतावरण में सैर सपाटा करने जाएंगे,उक्त स्थल में निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया वही बदहाल मरीन ड्राइव के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी जिसका टेंडर हो गया बहुत जल्द सड़क निर्माण का कार्य भी आरम्भ किया जाएगा महापौर ने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देशित किया ।वही वार्ड क्रमांक 9 में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के कार्य का भी जायजा लिया और जनहित के लिये बन रहे सामुदायिक भवन में किसी प्रकार की लापरवाही नही करने सख्त निर्देश दिया।
किया गया ।निरीक्षण दौरान वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य प्रभात साहू,एल्डरमेन वसीम खान,अनूप मंडल एवं अमृत काट्जू उपस्थित रहे।
