महापौर ने किया वार्ड क्र. 19 को दौरा… समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा छत्तीसगढ़ -महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज वार्ड की पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों के साथ वार्ड क्र. 19 सी.एस.ई.बी.कोरबा पूर्व का दौरा कर वहांॅ का भ्रमण किया, वहॉं की समस्याओं को जाना तथा निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
महापौर श्री प्रसाद वार्ड क्र. 19 सी.एस.ई.बी.कोरबा पूर्व का भ्रमण किया। उन्होने वहांॅ के नागरिकों से भेंट की तथा उनकी समस्याओं एवं विकास परक आवश्यकताओं पर चर्चा की, इस दौरान वहॉं के निवासियों ने बताया कि कालोनी में स्थित दुर्गा पण्डाल के शेड का कुछ हिस्सा टूट गया है, जबकि दुर्गा पूजा उत्सव नजदीक है। महापौर श्री प्रसाद ने उक्त टूटे हुए हिस्से की मरम्मत करने, पोताई कराने तथा साफ-सफाई कार्य किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार कालोनी में स्थित शनिमंदिर के पास गदंगी होने तथा पेड़ की शाखाओं से बिजली की तारों के घषर्ण होने तथा इस कारण विद्युत व्यवधान पैदा होने आदि की जानकारी वहांॅ के नागरिकों ने महापौर श्री प्रसाद को दी, जिस पर महापौर श्री प्रसाद ने तत्काल विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल विद्युत तार की सुरक्षा की कार्यवाही करें तथा मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई कराएं। दौरे के दौरान महापौर श्री प्रसाद कालोनी में स्थित जूनियर क्लब क्षेत्र का भ्रमण किया तथा वहांॅ पर स्थित गार्डन का निरीक्षण करते हुए उक्त गार्डन को व्यवस्थित करने तथा आवश्यक मरम्मत कार्य व सुधार कार्य करने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार पथर्रीपारा में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य होना है किन्तु कुछ अवरोध के कारण यह निर्माण कार्य रूका हुआ है, महापौर श्री प्रसाद ने अवरोधों को दूर कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही पथर्रीपारा बस्ती में साफ-सफाई व नालियों से बरसाती जल की निकासी के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद द्रौपदी वर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह चौहान, पवन विश्वकर्मा, बद्रीप्रसाद साहू, रामचंद द्विवेदी, रीता चौबे, राजेन्द्र सिंह, निगम के सहायक अभियंता एच.आर.बघेल आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button