महापौर ने रायगढ़ शहर के 20 साल पुराने मांग को किया पूरा

कोरोना काल में महापौर ने लिया शासन से स्वकृतिएक सप्ताह में होगी टेस्टिंग

रायगढ़ । महापौर ने रायगढ़ शहर में करीब20 साल से चली आ रही शवदाहगृह को पूरा किया श्रीमति जानकी काट्जू ने सर्किट हाउस रोड के मुक्तिधाम पर लगे विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया जो लगभग फिटिंग कर ली गई है,और हफ्ते भर में टेस्टिंग की जाएगी
कोरोनकाल में मौत के आंकड़ों और शवो के दाहसंस्कार के समस्या को देखते हुए महापौर जानकी काट्जू ने शासन से विद्युत शवदाह गृह की मांग की थी,जिसे शासन ने स्वीकृति दी थी और उसके मशीन के शिफ्टिंग का काम चालू कराया गया था जो पूरा हो चुका है सप्ताह भर बाद उसकी टेस्टिंग की जाएगी,जानकारी के अनुसार शवदाह गृह को अभी गैस से चलाया जाएगा, और 1 शव में डेढ़ टंकी गैस खपत हो सकती है,साथ ही बाद में विद्युत से भी चलाया जाएगा।निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,पार्षद श्यामलाल साहू,अमृत काट्जू,निगम कर्मी रमेश तांती उपस्थित रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि कोविड ने कई परिवार को उजाड़ दिया लोगो की असमय मृत्यु से हर कोई हतप्रद था और उस वक्त हर आदमी समस्या से जूझ रहा था,यहां तक कि मृत शवो को भी दाह संस्कार के लिये कई कई घंटे लाइन लगाना पड़ा,उस वक्त मैने वक्त की नजाकत को समझते हुए विद्युत शवदाह गृह की मांग शासन से की और वह स्वीकृत हुई जिसकी लागत 46 लाख की है हफ्ते भर में उसकी टेस्टिंग की जाएगी किन्तु अभी शवदाह गृह को गैस से चलाया जाएगा,और 1 शव में डेढ़ टंकी गैस के खपत की संभावना,बाद में विद्युत से भी चलाई जाएगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button