महामाया मंदिर लवन में जगमगा रहे 3500 ज्योति कलश

बुधवार को होगा अष्टमी, माता दर्शन के लिए कोरोना गाईडलाइन का करना जरूरी

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

नगर सहित आसपास गांव में शारदीय नवरात्रि व दुर्गोत्सव बड़े ही श्रद्वा भक्ति के वातारण में मनाया जा रहा है। देवी मंदिरो में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित कर जवारा बोया गया है। वही दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर माता भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है, जिसके चलते क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो चला है। लवन के बाजार चौक के पास स्थित प्राचीन मां महामाया मंदिर में 3500 ज्योति कलश जल रही है। जिसमें से 350 घृत व 3150 तेल के मनोकामना ज्योति जल रही है। वही, पूर्व वर्ष में कोरोना काल होने के चलते 350 और 1100 ज्योत ही जलाए गए थे।

मंदिराधिपति भावेश तिवारी ने बताया कि महामाया मंदिर लवन में भक्तों की भीड़ को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करने कहा गया। श्रद्वालुओं को मास्क लगाने और सेनेटाईजर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। बुधवार को यँहा अष्टमी मनाया जायेगा। प्रतिवर्षानुसार श्रद्वालु भक्तो द्वारा यँहा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाते है। इन मनोकामना ज्योतिकलशों को प्रज्ज्वलित कर भक्त अपनी मन्नतें मांगते है जिन्हे मां महामाया दाई अवश्य ही पूर्ण करती है। पिछले दो वर्ष कोरोना काल होने की वजह से मनोकामना ज्योति कलश कम जलाए गए थे, लेकिन इस वर्ष ज्योति कलश रखने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस वर्ष 3500 ज्योति कलश स्थापित किए गए है। जिनके दर्शनार्थ मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ बढ़ते जा रही है। भक्तों द्वारा मां महामाया देवी का पूजन अर्चन एवं ज्योति कलशों के दर्शन करते हुए मां महामाया से आर्शिवाद लेकर पुण्य लाभ लिया जा रहा है। वही, श्रद्वालुओ से शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को हिदायतें दी जा रही है। भक्तों से शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है। लोग अपने-अपने परिवार के साथ मातारानी के दर्शन कर पुण्यलाभ लेने मंदिर पहुंच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button