महिनों पहले टेंडर होने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं आखिर जिम्मेदार कौन

नवयुक्त आयुक्त महोदय अब आपसे ही उमीद, क्षेत्रवासियों का आप पर है भरोसा आप सड़क बनवा दीजिये और जनप्रतिनिधियों को बोल-बोल के थक गए


कहते हैं ना की पुरुष कमा कर सारी सामग्री लाकर घर में रख देता है, लेकिन महिला यदि सही नहीं है तो स्वादिष्ट खाना पकाएगा कौन ?

रायगढ़ : इसी बात को चरितार्थ करते हुए विधायक ने अपने विवेक से तेंदू दीप देवार पारा वार्ड क्रमांक 38 के लिए सड़क निर्माण हेतु राशि तो आवंटित कर दी , टेंडर भी निकलवा दिया, टेंडर पास होने के बावजूद आज पर्यंत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। ऐसा क्यूं ?
यदि यह सड़क नहीं बन पा रहा है तो इसके पीछे यदि इस वार्ड में कांग्रेस का पार्षद होने का प्रभाव है तो आयुक्त महोदय आप तो सरकार के नुमाइंदे हैं, हम समझ सकते हैं कि आप अभी-अभी आए हैं, किंतु हम वार्ड वासियों का आपसे आग्रह है कि विधायक द्वारा सभी कार्यों का एक बार अवलोकन कर उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें। जिससे आपकी तो प्रशंसा होगी ही साथ ही सरकार की भी छवि सब कुछ करते हुए में भी धूमिल ना हो सके।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि टेंडर होने के बाद कई ठेकेदार आकर सड़क देखकर गए जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही लेकिन आज तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ ऐसे में कुछ दिन बाद ही नगरीय चुनाव का बिगुल बज जाएगा तो और परेशानी बढ़ जाएगी ऐसे में आयुक्त महोदय आपसे ही उम्मीद है जल्द से जल्द हमारा मोहल्ले में वार्ड नंबर 38 में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कारण
क्योंकि वर्षों बाद रायगढ़ को एक विधायक के रूप में प्राप्त हुए हैं, तो ऐसे कर्म योगी के कर्मों पर पानी फेरना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button