रिपोर्टर- रईस अहमद
लोकेसन – एमसीबी झगराखाण्ड बीते साम झगराखाण्ड के खोँगापानी 56 दफाई मे एक महिला ने 52 परियों की महफिल अपने घर में जमा रखी थी। महिला जुआ फड़ घर मे इतने धड़ल्ले से चला रही थी जैसे मानो पुलिस का उसे कोई डर ही न हो। और डर हो भी क्यों जब एल्डरमैन महोदय जुआ फड़ में खुद जुआ खेलने पहुंचते हो। महिला और एल्डरमैन समेत सभी जुआरियों को छुड़ाने के लिए उनके राजनीतिक आका भी थाना झगराखाण्ड पहुंचे हुए थे। पर पुलिस के आला अधिकारियों के दखल से और देखरेख में यह छापेमारी की गई थी, हो रहे जुआ का पॉइंट एसपी मनेंद्रगढ़ का था और छापेमारी करने एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ खुद पहुंचे हुए थे। और पूरी घटना की जानकारी मीडिया को भी लग चुकी थी इसलिए मामले को रफा-दफा करना पुलिस के लिए संभव नहीं था। अंततः पुलिस को महिला और एल्डरमैन समेत लगभग 17 जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्यवाही करनी पड़ी। पुलिस ने जब्त मशरूका मे वीडियो के आधार पर 70000 रूपये नगद, 14 मोबाइल फोन और 7 मोटरसाइकिल जप्त की है।