महिला व पुरुष नक्सली 13 लाख के इनामी ने किया सरेंडर..

पखांजूर से बिप्लब कुंडू–7.7.22

महिला व पुरुष नक्सली 13 लाख के इनामी ने किया सरेंडर..नक्सलियों की खोखली विचारधारा,शोषण,हिंसा से लंबे समय से थे परेशान—

पखांजूर–
नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के विचारधारा , उनके शोषण , अत्याचार एवं हिंसा से तंग आकर सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत सक्रिय दो नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर 13 लाख का ईनाम घोषित था । पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली नीला उर्फ असन्तीन पति विलियम हेमला उम्र 33 वर्ष साकिन किलेनार थाना रावघाट जिला कांकेर की निवासी है और एमएमसी जोन के केबी डिवीजन अंर्तगत बोड़ला एरिया कमेटी ( दल ) डीव्हीसी सचिव ईनाम 08 लाख रुपएं एवं जिला धमतरी पुलिस के सहयोग से 26 वर्षीय मुकेश गावड़े पिता दशरूराम निवासी करकापाल थाना कोड़ेकुर्से बस्तर डिवीजन अंर्तगत रावघाट एरिया कमेटी सदस्य ईनाम 05 लाख रुपएं ने 6 जुलाई को आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पित महिला नक्सली एवं पुरूष नक्सली को प्रोत्साहन राशि दिया गया । शासन से प्राप्त सहायता नियमानुसार दी जाएगी । इस अवसर पर एएसपी जीएन बघेल , डीएसपी मुख्यालय डॉ . अनुराग झा , कांकेर एसडीओपी डॉ . चित्रा वर्मा , बस्तर फाईटर्स डीएसपी डॉ . मैखलेन्द्र प्रताप सिंह , एसडीओपी अंतागढ़ अमरनाथ सिदार , नक्सल ऑप्स एवं डीआरजी डीएसपी अविनाश ठाकुर उपस्थित रहे ।

2003 में महिला बनी थी नक्सली :-
वर्ष 2003 में नक्सली संगठन के केशकाल दलम कमांडर सुभाष ने दलम में भर्ती किया । वर्ष 2003 से 2004 तक केशकाल दलम सदस्या रही । वर्ष 2004 से 2008 तक पश्चिम बस्तर क्षेत्र के सीसी प्रोटेक्शन कंपनी नंबर 07 के प्लाटून नम्बर 02 डीव्हीसी व उपकमाण्डर एवं वर्ष 2018 से अब तक एमएमसी जोन के केबी डिवीजन अंर्तगत बोड़ला एरिया कमेटी ( दल ) डीव्हीसी सचिव के रुप में कार्यरत थी ।

2009 में जुड़ा था कोडेकुर्से दलम में::-
आत्मसमर्पित पुरुष नक्सली सूकलू गावड़े वर्ष 2009 में नक्सली संगठन के कोडेकुरों दलम कमांडर फुलो नेताम ने दलम में मर्ती वर्ष 2015 दिसंबर माह में किया । वर्ष 2009 में 03 माह तक कोडेकुरों दलम सदस्य रहा।वर्ष 2009 से 2014 तक उत्तर बस्तर के डिवीजन के प्रतापपुर क्षेत्र के मेढ़की दलम सदस्य,वर्ष 2014 से अब तक उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत रावघाट एरिया कमेटी सदस्य के रूप में कार्यरत था।

एरिया कमेटी सदस्य कई वारदातों में रहा शामिल::-

वर्ष 2015 में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा निवासी ग्रामीण का अपहरण कर मारपीट की घटना में , वर्ष 2015 दिसंबर माह में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के दुट्टा एवं मरकानार क्षेत्र के मध्य बम विस्फोट की घटना में शामिल था , जिसमें पुलिस के 02 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे । वर्ष 2015 में थाना कोयलीबेड़ा के मण्डलीपारा में एनीकट निर्माण कार्य में लगे मशीन व वाहनों में आगजनी की घटना में वर्ष 2016 में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम केसोकोड़ी एवं चिलपरस के मध्य पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में वर्ष 2018 में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम मरकानार निवासी ग्रामीण रामूराम दरों की लाठी – डण्डे से मारपीट कर हत्या करने की घटना में और वर्ष 2019 में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम चिलपरस में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था ।

महिला नक्सली कई वारदातों में थी शामिल::-
वर्ष 2004 में पश्चिम बस्तर क्षेत्र के ग्राम ताकीलोर सीआरपीएफ कैम्प पर हमला की घटना में शामिल थी , जिसमें सीआरपीएफ के 02 जवान शहीद थे । वर्ष 2007 अप्रैल माह में उड़ीसा के नयागढ़ पुलिस मुख्यालय में हमला की घटना में शामिल थी , जिसमें पुलिस के 18 जवान शहीद हुए । घटना के बाद ग्राम घोचमा में पहुंचकर ट्रक से हथियार को उतार रहे थे तभी पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में पुलिस का कमाण्डर व अन्य 05 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे । वर्ष 2007 अप्रेल – मई माह में उड़ीसा क्षेत्र के बालमेला नदी के पास सीआरपीएफ जवानों पर एम्बुश लगाकर हमला को घटना में शामिल थी , जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए । वर्ष 2007 सितम्बर माह में धौड़ाई थाना व कैम्प का रैकी कर हमला करने की घटना में वर्ष 2009 जनवरी माह में ग्राम भटबेड़ा में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में वर्ष 2011 फरवरी माह में बरगढ़ उडीसा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में , 2015 दिसंबर माह में ग्राम आमापानी नामक स्थान में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में , वर्ष 2015 दिसंबर माह में नुआपाड़ा क्षेत्र के ग्राम कुंजनझरिया के पास पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल थी । वर्ष 2018 नवंबर माह में मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम जैरासी जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में वर्ष 2018 दिसम्बर माह में मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम बखोदा जंगल में पुलिआत्मसमर्पणस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button