महिला समूह ने सारंगढ़ में बिहान योजना में सालर कलस्टर के पीआरपी चंद्रिका वैष्णव पर लगाया गबन का आरोप

सारंगढ़ – जब सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला बना है तब से कोई न कोई विभाग की पर्दा फाश हो रही है इसी कड़ी में शासन की महत्वकांक्षी योजना बिहान की है जिसमे सभी महिलाओं को समूह में जोड़ कर शासन की योजनाओं से फायदा पहुंचाती है एवम विभिन्न गतिविधियां कराई जाती है लेकिन सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के सालर कलस्टर के पीआरपी चंद्रिका वैष्णव द्वारा समूह के महिलाओं से दीपावली दिया (गोबर से दिया बनाने सांचा एवम मटेरियल)आजीविका के नाम पर मशीन एवम सांचा के लिए 16500 रुपए 2020से ले ली है और अभी तक सांचा नही दी है न ही पैसा वापस की है और ऐसे ही एक आदिवासी महिला के नाम पर सुअर पालन के नाम से सीएलएफ से 15000 रूपये लोन ले लेली है एवम उस आदिवासी महिला को पता तक नहीं था जिसकी जानकारी अभी अभी एक दो माह पूर्व पता चला है ,सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएलएफ से ग्राम संगठन से जुड़े प्रत्येक समूह को 60000 रुपए लोन दिया जाता है जिसको प्रत्येक माह कुछ मूलधन एवम ब्याज को सीएलएफ बैठक में पटाना होता लेकिन चंद्रिका वैष्णव द्वारा समूह के महिलाओं ऊपर दबाव बनाकर सीएलएफ में मैं पटा दूंगी कह कर कई समूह से वसूली कर हजारों रुपए गटक ली है और सीएलएफ में नही पटाई है जिससे क्षेत्र की भोली भाली महिलाओं को समस्या से सामना करना पड़ रहा है ,और ऐसे कई मामला है जो चंद्रिका वैष्णव की जो परत दर परत खुलती जायेगी देखना है की समाचार लगने के बाद उच्च अधिकारी द्वारा हजारों लाखों रुपए गटकने वाली महिला पर कार्यवाही होती है एवम गरीब महिलाओं से वसूली पैसा को वापस करवा पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button