महुआ शराब का अवैध बिक्री करने वाला एक आदतन आरोपी चढ़ा लवन पुलिस के हत्थे 

गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्राम तिल्दा के आरोपी को महुआ शराब की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया की आरोपी आदतन दारू बेचने का आदि था। बार बार समझाने के बावजूद महुआ शराब की बिक्री कर रहा था। घर में शराब बेचते हुए लवन पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ती के खिलाफ़ धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदा बाजार सुभाषदास के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लवन चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में ग्राम तिल्दा में लक्ष्मण कुमार केवट द्वारा अपने घर सामने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ व  गवाहन के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी का रेड कार्रवाई करने पर आरोपी लक्ष्मण कुमार केवट पिता फिरंगी लाल उम्र 32 वर्ष के कब्जे से दो प्लास्टिक बाल्टी के अंदर आधा लीटर वाली कूल 70 पॉलिथीन पाउच कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब  कीमती ₹7000  बरामद कर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में  प्र.आर. विनोद बांधे, आरक्षक कमलेश वर्मन, केशव भट्ट, म.आर. सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button