
मातम में बदली बकरीद की खुशियां,14 लोगों की गई जान, जाने क्या है पूरा मामला…
बिहार । राज्य के अलग अलग जिलों में सड़क हादसे ने कुल 14 लोगों की जान ले ली। सड़क हादसे में रविवार को कई लोग घायल हो गए और जीवन के लिए अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं।
राज्य के मोतिहारी में एम्बुलेंस की ठोकर से छात्र समेत दो की मौत हो गई। सीवान में एक महिला व मासूम ने सड़क हादसे में दम तोड़ दिया। नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया व रोहतास में एक-एक मौत हुई। दरभंगा में मधुबनी के बाइक सवार दो युवक की हादसे में जान चली गई।
गम में बदली बकरीद की खुशियां
बकरीद के लिए कपड़ा खरीदने जाना बिहार के दो युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। बाइक हादसे में युवक की मौत हो गई। दरअसल नालंदा के रहुई में पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार मो. छोटु की मौत हो गई और उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया।