छत्तीसगढ़
मानव उत्थान सेवा समिति ने नए साल पर लवन में की साफ-सफाई
स्वच्छता के साथ-साथ मन की सफाई का दिया संदेश
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से 1 जनवरी 2021 नव वर्ष के उपलक्ष्य पर मानव उत्थान सेवा समिति एवं मानव सेवा दल जिला बलौदा बाजार के द्वारा नगर पंचायत लवन बस स्टैंड, मुख्य मार्ग पर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं अपने आसपास को साफ रखने के साथ-साथ अपने शरीर एवं मन की भी साफ सफाई रखने का संदेश दिया। सेवा दल द्वारा मुख्य मार्ग सड़क के दोनों किनारे गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन एवं उसके आसपास की साफ सफाई किया गया।
मानव उत्थान सेवा समिति एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसके प्रेरणा स्रोत सतपाल महाराज है जिनके प्रेरणा से संस्था विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों के साथ-साथ अध्यात्म विज्ञान का प्रचार-प्रसार करती है जो मानव को मानव से जोड़ती है अध्यात्म अज्ञान से ही मानव में बदलाव संभव है उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रेमी भक्त जिसमें खोलबहराराम, बी आर कुर्रे, अमर दास डेहरिया, रामधन वर्मा, सनत कुर्रे, जीवन लाल कुर्रे अमृतलाल, ऋषि प्रकाश, संत कुमार ,अश्वनी कुमार कुर्रे चंद्रशेखर, सोनी तुरकाने, अनिल बंजारे अजय कुमार, कमल, उजाला डेहरिया, सुखो यादव रविंद्र रात्रे, उपेन्द्र रात्रे के साथ-साथ लवन नगर पंचायत के पार्षद विनोद अनंत एवं शिक्षक धर्मेंद्र अनंत की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन रायपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ईश्वर बंदे एवं स्वामी विवेकानंद युवा संगठन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही कार्यक्रम में नेहरू युवा संगठन केंद्र रायपुर द्वारा जल संरक्षण के प्रति शपथ भी दिलाया गया ।