आप की आवाज
कार्यालय डेस्क 9425523689
*॥ मानसिक रोग क्या है ॥*
*तन की अस्वस्थता उतनी घातक नहीं जितनी कि मन की अस्वस्थता है। तन से अस्वस्थ होने पर व्यक्ति केवल अपने को व ज्यादा से ज्यादा अपनों को ही दुखी करता है पर मन से अस्वस्थ व्यक्ति स्वयं को, परिवार को, समाज को और अपने सम्पर्क में आने वाले सभी को कष्ट देता है।*
*तन का रोग मिटाना कदाचित संभव भी है पर मन का रोग मिटाना असम्भव तो नहीं कठिन जरूर है। तन का रोगी रोग को स्वीकार कर लेता है लेकिन मन का रोगी कभी भी रोग को स्वीकार नहीं कर पाता।*
*दूसरों की उन्नति से जलन, दूसरों की खुशियों से कष्ट, दूसरों के प्रयासों से चिन्ता एवं अपनी उपलब्धियों का अहंकार यह सब मानसिक अस्वस्थता के लक्षण ही तो हैं। सत्संग, सुमिरन और भगवद् शरणागति ही इस बीमारी का पूर्ण समाधान है।*
*🙏 श्री सीताराम नाम महाराज की जय 🙏*