मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता गोयल करेंगी मरीजों की जांच

दिनेश दुबे
आप की आवाज

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता गोयल करेंगी मरीजों की जांच
बेमेतरा—- जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता सप्‍ताह 4 से 11 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मानसिक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल स्थित स्पर्श क्लीनिक में विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर को किया जा रहा है। शिविर में मनोरोग चिकित्सकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से ग्रसित लोगों की जांच कर उपचार किया जाएगा।
मानसिक स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक मिरे ने बताया, “शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विशेष निशुल्क ओपीडी संचालित की जाएगी। इस दौरान मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता गोयल द्वारा मनोरोगियों का परामर्श कर उपचार किया जाएगा। स्पर्श क्लीनिक प्रभारी डॉ. मिरे ने बताया, विश्व भर में 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन “मेंटल हेल्थ इन एन अनइक्वल वर्ल्ड” (असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य ) की थीम पर किया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्सकों द्वारा मानसिक बीमारियों की पहचान कर मानसिक अवसाद से जुझ रहे लोगों को इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा। सामाजिक परिवेश में स्वास्थ्य के प्रति जहां लोग जागरूक हुए हैं, वहीं कुछ ऐसी बीमारियां भी हैं कि जिनका पता समय से नहीं लग पाता है। अगर समय रहते हुए इन बीमारियों का पता लग जाए तो स्वस्थ जीवन व्यतित किया जा सकता है। आमतौर पर मानसिक बीमारी लोगों को देर में पता लगती है, जिससे वह अन्य दूसरी बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।“
डॉ. मिरे ने बताया, “मानसिक बीमारी भी अन्य बीमारियों की तरह ही है, जिसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। मानसिक रोगी के प्रति हमे संवेदनशील होना चाहिए, जिससे उसका इलाज सही से किया जा सके।  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लोगों में जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया, मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को बेमेतरा ब्लॉक के खंडसरा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं 5 अक्टूबर को साजा ब्लॉक में मितानिन ट्रेनरों को मानसिक रोगों के लक्षणों की पहचान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। वहीं 8 अक्टूबर को ग्राम खंडसरा में मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर को उपस्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मनोरोग चिकित्सकों व काउंसर के द्वारा से संभावित मनोरोगियों  को स्वस्थ जीवन जीने एवं  तनाव प्रबंधन पर उचित सलाह दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button